Breaking Newsज्योतिषपटनाबिहारमनोरंजनव्यापार

प्राचीनतम महावीर मंदिर मे लंगर प्रसाद पाने को लगी हज़ारों की भीड़, देखिए वीडियो आचार्य शंकर झा ने बताया मंदिर के रहस्य के बारे मे।

आचार्य शंकर झा

मुंगेर, संग्रामपुर के प्राचीनतम महावीर स्थान मंदिर मे आज हज़ारो लोगो की भीड़ लग गई, लोग शिवरात्रि के पावन अवसर पर लगे लंगर का प्रसाद खाने उमड़ पड़े। मंदिर प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि हरेक साल बाबा भोले की महिमा से हमलोग हज़ारों लोगों को प्रसाद वियरित करते है।

लंगर पाते लोग

इतनी भीड़ मे भी सभी लोगो को एक लाईन मे बड़े अनुसाशन मे प्रसाद पाते देख लोग आश्चर्य करने लगे। वही मंदिर के महंत आचार्य गणेश झा ने बताया कि यह मंदिर सबसे प्राचीनतम है और जो लोग भी नगर भ्रमन को आते है वे बाबा भोले और भगवान महावीर बजरंग बली के दर्शन जरूर करते है।

मंदिर के प्रबंधक सुनील भगत, मनोज भगत, प्रमोद भगत, शंभु भगत, प्रेमनीति भगत, राजेश कुमार उर्फ़ बंटी, यूथ आइकॉन नीलाभ भगत, अमित भगत, दिनेश भगत, कुश केशरी, संजीत भगत , सन्नी भगत, अमित केशरी यूको बैंक, शम्भू भगत राजन आदि ने बताया कि लोगो के आस्था का केंद्र यह प्राचीनतम मंदिर शहर के स्थापना काल से ही विराजमान है। देखे वीडियो-

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *