पटना जगनपुरा के समाजसेवी पप्पू कुमार महाशिवरात्रि में कलश शोभा यात्रा निकाला।।
पटना जगनपुरा के समाजसेवी पप्पू कुमार महाशिवरात्रि में कलश शोभा यात्रा निकाला।।
बिहार/पटना में धूम धाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि वही जगनपुरा वार्ड नंबर 32 की सभी माता बहन कलश शोभा यात्रा में शामिल हुुए,जगनपुरा के वार्ड नंबर 32 के समाजसेवी पप्पू कुमार के नेतृत्व में NIT घाट से लेकर जगनपुरा भीमेश्वर शिव मंदिर जिसमें 500 कलश शोभा यात्रा में महिला शामिल हुए, वही आपको बता दे की धूम धाम से ऊंट, घोड़ा,हाथी बाजा के साथ कलश शोभा यात्रा निकाला गया। भीमेश्वर शिव मंदिर में विशाल 4 दिन भंडारा का आयोजन किया गया। कलश शोभा यात्रा में हर हर महादेव की नारा गूंज रहा था वही इस मौके पर समाजसेवी पप्पू कुमार ने बताया कि महादेव से प्रार्थना है कि जगनपुरा वार्ड नंबर 32 की जनता को सुख और समृद्धि ,शांति बनाए रखे,वही वार्ड नंबर 32 की प्रत्याशी उषा देवी ने कहा एनआईटी घाट से कलश यात्रा भीमेश्वर महादेव मंदिर जगनपुरा जायेंगे हम भगवान शिव से प्रार्थना करते है की वार्ड 32 की जनता खुश रहे और मुझे हमेशा जनता की आशीर्वाद मिलता रहे।।