Breaking Newsबिहारव्यापारहेल्थ

बेगूसराय में दिया जा चुका है कोरोना टीका का 33 लाख से अधिक डोज

अब 31 मार्च तक दिनकर भवन एवं बरौनी ब्लॉक में चलेगा टीकाकरण-सह-स्वास्थ्य शिविर

बेगूसराय, (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दुनिया में सबसे पहले भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया टीकाकरण अभियान बेगूसराय में भी तेजी से चल रहा है। बेगूसराय में अब तक 33 लाख 48 हजार 704 डोज दिया जा चुका है। प्रशासन के प्रयास से टीका का दोनों डोज लेने के प्रति लोगों में जागरूकता आई है, प्रिकॉशन डोज लेने के लिए भी लोग सामने आने लगे हैं।सभी लक्षित लोगों को टीका देने के लिए एक निजी बैंक के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग और केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय स्थित दिनकर कला भवन और बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक फरवरी से लगातार नियमित रूप से 24 घंटा टीकाकरण-सह-स्वास्थ्य शिविर का संचालन हो रहा है, जिसमें लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दोनों जगहों पर आयोजित शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ कोविड टीकाकरण अभियान पर भी जोर दिया जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। इस दौरान पहला, दूसरा और प्रीकाॅशनरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जा रहा है। ताकि दूसरा एवं प्रीकाॅशनरी डोज लेने वाले लाभार्थियों का निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी से सुरक्षित हो सकें।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि उक्त दोनों जगहों पर चल रहे स्वास्थ्य शिविर का समापन 28 फरवरी को होना था। लेकिन लोगों की सुविधा के लिए शिविर की अवधि एक माह और बढ़ा दी गई है तथा अब 31 मार्च तक चलेगा। इसके अलावा जिले के दस प्रखंडों में वैक्सीनेशन एक्सप्रेस चलाकर लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका दिया जा रहा है। ताकि जो लोग शिविर तक आने में असमर्थ हैं, उन्हें सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी जा सके और जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। केयर इंडिया के डीटीएल गुंजन गौरव ने बताया कि दोनों जगहों पर एक फरवरी से लगातार नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जा रहा है। जिसके दौरान शिविर एवं टीका एक्सप्रेस के सहयोग से एक माह में 30 हजार 652 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि, शिविर में विभिन्न शारीरिक समस्या से पीड़ित 5635 मरीजों का मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें 2786 पुरुष और 2849 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई और चिकित्सा परामर्श दिया गया है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत अब तक बेगूसराय जिले में अब तक 33 लाख 48 हजार 704 डोज दिया गया। जिसमें 18 लाख 28 हजार 829 लोगों ने पहला डोज, 14 लाख 93 हजार 232 लोगों ने दूसरा डोज तथा 26 हजार 643 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लिया है। टीकाकरण प्रतिशत की बात करें तो बेगूसराय शहरी क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 692 लोगों को पहला डोज देने का लक्ष्य था, इसके बदले दो लाख 55 हजार 516 (127.95 प्रतिशत) लोगों को ने पहला डोज लिया है, जबकि बेगूसराय ग्रामीण में मात्र 65.93 प्रतिशत लोगों को ही टीका दिया जा सका है। ग्रामीण क्षेत्र की चर्चा करें तो सबसे अधिक मंसूरचक में 87.32 प्रतिशत लोगों ने टीका लिया है, जबकि मटिहानी में मात्र 68.42 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लिया। दूसरा डोज लेने में सबसे आगे नावकोठी प्रखंड है, यहां 91.93 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है, जबकि सबसे पीछे बेगूसराय शहर चल रहा है यहां मात्र 64.01 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज लिया है।

एजेंसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *