Breaking Newsदेशराजनीति

दार्जिलिंग नगर पालिका चुनाव में ‘हामरो पार्टी’ का कब्जा

दार्जिलिंग, 02 मार्च (हि.स.)। दार्जिलिंग नगर पालिका चुनाव में स्थानीय ‘हामरो पार्टी’ ने 32 सीटों में से 18 सीटें जीतकर नगर पालिका में कब्जा कर लिया है। हालांकि हामरो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड खुद हार गए हैं। फिर भी उनकी पार्टी दार्जिलिंग नगरपालिका में जीत हासिल करने में सफल रही है। हामरो पार्टी की जीत के बाद दार्जिलिंग में समर्थकों में जश्न का माहौल है।

दार्जिलिंग नगर पालिका में विपक्ष की सीट पर इस बार अनित थापा की भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) ने 32 में से नौ सीटें हासिल की हैं, जबकि बिमल गुरुंग के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने तीन और तृणमूल कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की है। गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) और भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है।

एजेंसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *