ये है दारूबाज पत्रकार वेद प्रकाश उर्फ भगोड़ा पत्रकार

बिहार :- बिहार में शराबबंदी है उसके वाद भी कई लोग है कानून को मज़ाक बनाए है ये देखें सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रहा है बोतल दारू के लिए खुद के ईमान को बेच चुके इस दलाल पत्रकार की सच्चाई अब सबके सामने आने के बाद अब हम आपको इसके क्रिमिनल बैग्राउंड के बारे में भी बता दे।इसके ऊपर छेड़खानी से लेकर ठगी के साथ ही दलाली के भी के आरोप पूर्व में लग चुके है।बाकायदा अलग अलग थानों में एफआईआर भी दर्ज है।ये खबर दिखा के लोगो को बैलकमेल कर पैसे वसूलने का काम करता है।दलाली के पैसों से इसने 2 सालों में भी बैलोनो गाड़ी से लेकर कई जगह जमीन भी खरीद रखी है।अब इसकी ये दारू पीते तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि शराबबंदी का भी मजाक उड़ा रहा है ये फर्जी पत्रकार। फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है। बिहार जनमत न्यूज ये वायरल फोटो खबर की पुष्टि नहीं कर्ता है पर जांच का बिषय है।।