Breaking Newsज्योतिषदेशपटनाबिहारविदेश

जानिए कब है ईद, सबसे पहले कहाँ देखा जाएगा चाँद।

नई दिल्ली/पटना,
पवित्र रमजान और ईद-उल-फितर का महीना लगभग पूरा हो चुका है। हरेक साल ईद उल फितर का महीना लगभग 10-11 दिन पहले होता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि कब ईद का चांद दिखाई देता है. इसलिए यह एक देश से दूसरे देश में कई बार एक दिन के अंतर से भी नजर आता है.
आमतौर पर, रमजान के बाद आने वाली ईद का चांद सबसे पहले सऊदी अरब और भारत , ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे पश्चिमी देशों के साथ देखा जाता है। फिर पर एक दिन बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में देखा जाता है।
इस साल, ईद 2 मई को पड़ने की उम्मीद है। सऊदी के सुप्रीम कोर्ट ने अपने किंगडम में मुसलमानों से शनिवार की रात, 30 अप्रैल 2022 को शव्वाल का ईद का चांद देखने का आह्वान किया है। वही सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो कोई भी शव्वाल के ईद के चांद को आंखों से या दूरबीन के माध्यम से देखेगा उसे नजदीकी अदालत में रिपोर्ट करना होगा और अपनी गवाही दर्ज करनी होगी। इस्लामिक मामलों के मंत्री, कॉल और मार्गदर्शन के शेख डॉ अब्दुल्लातिफ बिन अब्दुलअजीज अल अल-शेख ने मंत्रालय की शाखाओं को निर्देश दिया है कि ईद की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही ईद अल-फितर की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों एक साथ आने के लिए सभी मस्जिदों में तैयारी रखे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित कई खगोलविदों ने कहा है कि रमजान 1443 HK महीने में 30 दिन पूरे होने की संभावना है क्योंकि शनिवार शाम को चांद दिखाई देने की संभावना कम है। दक्षिण एशियाई देश एक दिन बाद चांद देखते है इसलिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के मुसलमान 1 मई, 2022 को शव्वाल का चांद देखेंगे। चांद दिखे तो इन देशों में 2 मई 2022 को ईद मनाई जाएगी लेकिन अगर चांद दिखने की खबर नहीं मिली तो 2 मई को दूसरा रोजा रखा जाएगा और अगले दिन ईद-उल- फितर होगी।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *