Breaking Newsदेशपटनाबिहार

अजब गजब मुंगेर, एक छात्र को दिए 108% मार्क्स।

मुंगेर, मुंगेर तो ऐसे भी हमेशा चर्चा मे रहता है। कभी मुंगेरी लाल के हसीन सपनो की वजह से कभी देसी एके 47 के लिए। आज आपको बता रहे है कि मुंगेर के एक छात्र को मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 108.5 % मार्क्स दे दिया गया है। शनिवार को सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है। इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी गलती सामने आयी है। विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 की जगह पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया, इतना ही नहीं उक्त विद्यार्थी को कुल 108.5% अंक दिया गया है। और तो और स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय के रिजल्ट की कॉपी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया लेकिन इस रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह रौल नंबर 118040073 को उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है जिसके कारण ही उसका कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है.

इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उसे कुल 108.5% प्राप्त हुए हैं। इन सब चीजों से लगता है कि मुंगेर विश्वविद्यालय को अपनी छवि के साथ साथ राज्य की छवि की भी चिंता नही है।

कुणाल भगत

*इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि यह गलती हुई है, इसे ठीक कर लिया जाएगा वही विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने कहा कि इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक है, इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *