चोरों ने 8 जगहों पर चोरी कर लाखों रूपयों के सामान लेकर हुए फरार
कलेर।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुकानों में लगातार चोरी की घटना से दुकानदार के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जैसा कि शनिवार के रात्रि को चोरों ने प्रखंड क्षेत्र के लगभग 8 जगहों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक ही रात में अलग-अलग जगहों से लाखों रुपए का सामान के अलावे नगदी एवं जानवरों की चोरी किया गया|उसके बाद बेलसार बाजार से भीषण चोरी की घटना होने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। जिस कारण पुलिस के कार्यशैली पर चोरों ने समानांतर चुनौती पेश कर रखा है। बेखौफ होकर जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटना को अंजाम दिया जा रहा है वह बहुत ही चिंतनीय विषय होते जा रही है। रविवार को गुस्साए व्यापारी वर्ग एवं दुकानदार के अलावा अन्य लोगों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग को बेलसार बाजार के समीप घंटो जाम कर दिया। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दोनों तरफ 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए कह रहे थे कि प्रशासन रात्रि गश्ती की दावा करती है लेकिन चोर उनकी सारी गतिविधियों पर नजर रखती है। मौके पर लोगों ने कहा कि पुलिस की नजर चोर पर नहीं होती लेकिन चोर की नजर पुलिस पर होती है। पुलिस की यही लापरवाही का कारण है कि चोरों का हौसला बुलंद होते जा रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बेलसार बाजार से 5 दुकानों को निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चंदन कुमार वसुधा केंद्र से कंप्यूटर के अलावे पूरा सिस्टम तथा नगदी को चोरी कर लिया गया है। वही उसी बाजार से रामकरण मेहता की बिल्डिंग दुकान से कटर के अलावे बिल्डिंग बनाने का पूरा सामान चोरों ने उड़ा लिया है। यही नहीं बेलसार गांव निवासी धनंजय मिश्रा के कंप्यूटर दुकान से नगदी एवं पूरे इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर लिया गया है। वही बेलसर बाजार मेहंदिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले दो दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। लाला पासवान का बेल्डिंग दुकान का सारा सामान चोरों ने उड़ा लिया। तथा वही चौंरी निवासी रामकुमार उर्फ मुखिया के वाहन प्रदूषण कार्यालय से सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर लिया गया है।मेहंदिया थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगह पर दो जगहो से जानवरों की चोरी कर लिया गया है। सुदूरवर्ती राज खरसा गांव से कारू शर्मा के गौशाला से 60हजार रुपए की भैंस को चोरों ने उड़ा लिया। इसी थाना अंतर्गत प्रसाद बिगहा गांव से भोला चंद्रवंशी के गौशाला से दो बकरी एवं दो खरगोश को चोरी कर लिया गया है। इसके बाद कलेर थाना क्षेत्र के आगानूर गांव से तीन घरों के गौशाला में घटना को अंजाम देकर चोरों ने 9 बकरी को चोरी कर लिया। इस मामले में बताया जाता है कि शंभू निषाद की तीन बकरी वही शोभा देवी की चार बकरी तथा मानकी राम के दो बकरी को चोरों ने उड़ा लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रहे हैं लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर हटाया गया|हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है।