अथमलगोला में कोरोना की दस्तक,मिले दो संक्रमित
अथमलगोला में कोरोना की दस्तक,मिले दो संक्रमित
पटना बाढ़–अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रविवार को भी विभिन्न स्थानों पर कोरोना को मात देने अहम भूमिका निभाने वाला कोविड 19 टीका दिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ बी एन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15+ युवाओं के लिए वैक्सिनेशन कार्य विगत सोमवार से लगातार जारी है।इस क्रम में रविवार को विभिन्न केंद्रों के माध्यम से भी टीकाकरण का कार्य किया गया है।जिसमे18+ के 50 युवाओं को टीकाकृत किया गया। एंटीजन कीट द्वारा 25 लोगो की जांच की गई।जिसमे एक भी संक्रमित नही पाए गए हैं।।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि यह टीका पूर्णतः परीक्षित और सुरक्षित होने के साथ ही निःशुल्क भी है।उन्होंने बताया कि अभी तक दो संक्रमित की पुष्टि हुई है।पैनिक होने की जरूरत नही।लेकिन सतर्क और सावधान जरूर रहें।