माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास की मां के श्राद्ध में शामिल हुए विधायक
फुलवारी शरीफ।
भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास की मां पनमसिया देवी के श्राद्ध में माले विधायक गोपाल रविदास समेत बड़ी संख्या में भाकपा माले और विभिन्न दलों के नेताओं ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मौके पर विधायक ने कहा कि माता पनमसिया देवी के क्रांतिकारी रूप और उनके विचारों के नक्शे कदम पर चल कर ही गुरुदेव दास भाकपा माले से जुड़ कर आमजन की समस्याओं को उठाते रहे है।मौके पर शरीफा मांझी,योगेंद्र यादव,देवी लाल पासवान,ललिन पासवान,साधु शरण प्रसाद ,पूनम देवी समेत अन्य मौजुद रहे।