
चोरों ने किया लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ
रामपुर (कैमूर) प्रखंड के सोनाव गांव में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपया की संपत्ति गायब कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सोनाव ग्रामवासी शिवानंद तिवारी पिता स्वर्गीय रामबचन तिवारी के घर चोर रात करीब 2:10बजे चुपके से अंधेरे का फायदा उठा घर में घुस गए। कुछ आहट मिलने के बाद ही घरवाले जगे और देखने के बाद शोर मचाने लगे जिससे कि गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए पर चोर 166600 रुपए नगद के साथ ही घर में रखे गहने जिसमें की नथुनी अंगूठी मंगलसूत्र पैजन टीका इत्यादि के साथ ही बक्से में रखे हुए कागज व कपड़ा भी लेकर फरार हो गये। बृहस्पतिवार को पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दिया गया।