बिजली चोरी करने के मामले में वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी करने के मामले में वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज
कलेर।
प्रखंड क्षेत्र के कमता पंचायत अंतर्गत परशुरामपुर में बिजली की चोरी कर रहे हैं, वार्ड सदस्य पर परासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए पहलेजा विद्युत ग्रिड के कनीय अभियंता हिमांशु रंजन ने बताया कि परशुरामपुर गांव में बगैर कनेक्शन के नल जल का कार्य कार्यान्वित हो रहा था । स्थल जांच करने पर स्थिति में सत्यता पाई गई उसके बाद संबंधित वार्ड सदस्य बबलू कुमार पिता राम सिहासन सिंह पर बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना है जब वार्ड क्रियान्वयन समिति पर विद्युत विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेकिन सत्य है कि प्रखंड क्षेत्र में 50 फ़ीसदी वैसे नल जल योजना कार्यान्वित हो रही है जिसके पास अपना विद्युत कनेक्शन नहीं है। जैसे तैसे वार्ड सदस्यों के द्वारा नल का जल चालू कर दिया गया है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कहा है कि विद्युत विभाग धरातल पर पहुंचकर सत्यता की जानकारी लिया है।