
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कर ली सुसाइड
फुलवारी शरीफ। जानीपुर थाना क्षेत्र के कोरियावां गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने घरेलू झगड़े में गुस्सा होकर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया । इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए फुलवारी शरीफ के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को गांव ना ले जाकर पटना में ही दाह संस्कार के लिए लेकर चले गए। इस घटना के बारे में स्थानीय जानीपुर थाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
ग्रामीणों के मुताबिक सत्यनारायण साव का 18 वर्षीय पुत्र बउआ जी ने घर में डांट फटकार के चलते लड़ाई झगड़ा किया। घरेलू झगड़े से गुस्साए युवक ने अपने दोस्त से कीटनाशक मंगवा कर खा लिया । जहर खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ी तब लोगों को उसके जहर खाने का पता चला । इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । आनन-फानन परिजनों ने उसे इलाज के लिए फुलवारी शरीफ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया । हालांकि यहां चिकित्सको के प्रयास के बावजूद उसे नही बचाया का सका।