पटना जंक्शन पर तैनात रेलवे गार्ड ने फुलवारी शरीफ में ट्रेन से कटकर कर ली सुसाइड ।
पटना जंक्शन पर तैनात रेलवे गार्ड ने फुलवारी शरीफ में ट्रेन से कटकर कर ली सुसाइड
कर्ज के बोझ और पत्नी के साथ नही रहने के चलते डिप्रेशन में चल रहे थे गार्ड प्रशांत प्रसाद
फुलवारी शरीफ :- बुधवार को भोर में फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के नजदीक खगौल के आर्य नगर निवासी और पटना जंक्शन में गार्ड के रूप में तैनात 42 वर्षीय प्रशांत प्रसाद ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ ने रेलवे गार्ड के डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी पिछले 4 वर्षों से उसके साथ नहीं रह रही थी और वह कर्ज के बोझ में भी दबे हुए थे। लोगों का कहना है प्रशान्त प्रसाद काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।
घटना के बारे में रेलवे सूत्रों का कहना है कि पटना जंक्शन पर पोस्टेड रेलवे गार्ड प्रशांत कुमार के सुसाइड से रेल कर्मियों में मातम का माहौल है । मृतक प्रशांत प्रसाद की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जाती है। रेलवे गार्ड प्रशांत प्रसाद खगौल के मोती चौक के पास आर्य नगर में किराए के मकान में रह रहे थे । फिलहाल उनकी पोस्टिंग पटना जंक्शन पर रेलवे गार्ड के रूप में थी। रेल कर्मियों का कहना है कि काफी दिनों से रेलवे गार्ड प्रशांत प्रसाद कर्ज के बोझ में दबे थे और कर्ज के चलते ही डिप्रेशन में चल रहे थे । वही आर्य नगर के लोगों का कहना है कि रेलवे गार्ड प्रशांत प्रसाद की पत्नी पिछले 4 वर्षों से उनके साथ नहीं रह रही थी जिससे वे तनाव में चल रहे थे। घटना के बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमारे साथी प्रशांत प्रसाद, गार्ड/पटना जंक्शन का फुलवारी शरीफ स्टेशन में रन ओवर होने से मृत्यु हो गई। ये हादसा बुधवार को भोर में करीब 3.50 में हुई है। वह घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में रोने पीटने लगे।