मार्केट में लगे चार सीसीटीवी कैमरे उखाड़ ले गए चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद।
मार्केट में लगे चार सीसीटीवी कैमरे उखाड़ ले गए चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
फुलवारी शरीफ । फुलवारी शरीफ में चोरी करने पहुंचे एक चोर ने कई सीसीटीवी कैमरा ही उड़ा लिया । बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि लगभग 12ः30 बजे फुलवारीशरीफ स्थित हुसैन मार्केट महत्तवाना के आंचल क्लॉथ सेंटर के बाहर लगे चार सीसीटीवी कैमरे को चोर उखाड़ कर ले भागे । हालांकि इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । चोरी करने वाले चोर का फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया। बता दे कि ईस दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वही जब दुकान के मालिक मिस्टर बुधवार की सुबह 9ः00 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो उनकी नजर लटके हुए तार पर दिखाई देती है और कैमरा वहां से गायब था। उन्होंने बताया कि दो कैमरा दुकान के आगे और दो कैमरा दुकान के बगल वाली गली से चोर उखाड़ कर ले गए। उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फुलवारी थाने को दी। थाना प्रभारी आर रहमान ने बताया कि चोर का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में साफ आ गया है पुलिस अब उसके फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।