जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा विकास भवन स्थित सचिवालय कोषागार का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 27 के तहत जिलाधिकारी को कोषागार का नियमित निरीक्षण करना है। इसी आलोक में सचिवालय कोषागार का नियमित निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा इसके पूर्व तीन अन्य कोषागार का भी निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में संधारित विभिन्न प्रकार की पंजी का अवलोकन किया तथा अद्यतन रखने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने आगत पंजी/ निर्गत पंजी /उपस्थिति पंजी/ लॉग बुक /अनुक्रमणिका पंजी /भंडार पंजी तथा सेवा पुस्त का अवलोकन किया। उन्होंने संविदा कर्मी का सेवा पुस्तक खोलने का भी निर्देश दिया। साथ ही नये भवन के निर्माण के उपरांत ही कोषागार को शिफ्ट करने का निर्देश दिया।