Breaking Newsदेशपटनाबिहार

RPF के महानिरीक्षक(IG)श्री एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार आगामी पांच राज्य में विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को विशेष रूप से चेकिंग किया जा रहा है

रेलवे समाचार
RPF के महानिरीक्षक(IG)श्री एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार आगामी पांच राज्य में विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को विशेष रूप से चेकिंग किया जा रहा है ,तो आज दिनांक 08 /02/ 22 को निरीक्षक प्रभारी RPF पटना जंक्शन के श्री वी के सिंह के नेतृत्व में ASI के के सिंह व वल सदस्य के सहयोग से गाड़ी संख्या 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस को पटना जंक्शन के आगमन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखा गया जिसमें तीन व्यक्ति 1,आदित्य 2,प्रकाश,किशन कुमार तथा 3,मंटू प्रसाद के पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो चेक के दौरान 103 अदद officer choice ,135 अदर 8PM टेट्रा पैक , 01 अदद ब्लेंडर प्राइड ,01अदद रॉयल स्टैग व्हिस्की, 02 अदद किंगफिशर बियर पाया गया। कुल जप्त शराव 44.965 लीटर तथा कुल मूल्य 27546/रुपया
तथा गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को एवं सभी जप्त शराब को अग्रिम करवाई वास्ते उत्पाद विभाग पटना को अग्रसारित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *