पटना: मरा समझ जिसका अंतिम संस्कार किया, वो 3 दिन बाद जिंदा लौटा आया शख्स

पटना :- पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में आज उस समय अफरातफरी मच गई जब 3 दिन पहले जिस शख्स की हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया था और मृतकों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था। वह वापस लौट आया, लौटे शख्स को देखने के लिए इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। जिन 3 को हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया था वह भी मौके पर पहुंच गए।
दरअसल, दीघा थाना के रहने वाले देवन राय 7 अप्रैल से लापता थे। परिजनों ने दीघा थाने में शिकायत की। 9 अप्रैल की शाम गंगा किनारे गेट नंबर 88 के पास एक शव मिला। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त लापता देवन राय के रूप में की। परिजनों ने इसके बाद पूर्व मुखिया नीलेश यादव समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दीघा थाने में FIR कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया। फिर मंगलवार को देवन वापस घर लौट आया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पैर फुल गए। भागी-भागी पुलिस देवन राय के घर पहुंची और देवन राय और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाना ले आई। पुलिस की पूछताछ में देवन राय ने बताया कि एक अंजान आदमी उन्हें कानपुर ले गया और फिर ट्रेन से खगौल स्टेशन छोड़कर चला गया। खगौल से परिचित ऑटो वाले ने उसे घर पहुंचा दिया।
वही, प्रभारी डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने ही शव की पहचान की थी। परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि जिस व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ था वो जीवित है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले को देखते हुए पुलिस प्रतिवेदन तैयार करेगी और जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया उसकी पहचान करने की कोशिश की जाएगी। इस मामले में आज पुलिस कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी।