पटना पुलिस ने एग्जीबिशन रोड के अपार्टमेंट में मारा छापा, 160 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
पटना :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में आज पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में गुप्त सूचना के आधार पर गांधी मैदान थाने की पुलिस के द्वारा 160 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
बता दें कि पटना के एग्जीबिशन रोड के हरिओम अपार्टमेंट में कई वर्षों से शराब का धंधा चल रहा था अचानक गांधी मैदान थाने को गुप्त सूचना मिली कि पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित हरिओम अपार्टमेंट में अंग्रेजी शराब के सप्लाई का काम किया जाता है जिसके बाद गांधी मैदान थाने के एसआई प्रमोद कुमार के द्वारा दल बल के साथ छापेमारी की गई जिसमें 160 बोतल के करीब अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वहीं एक स्प्लेंडर और एक स्कूटी भी बरामद किया गया जिसमें शराब की बोतलें रखी हुई थी वहीं से दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है।