Breaking Newsदेशपटनाबिहार
नवादा में बिजली की करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
नवादा :- नवादा में बोरिंग खराब होने के बाद पाइप खींच रहे एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई। परिवार में मचा कोहराम आनन-फानन में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि यह मामला गुरूवार की रात का है जहां नारदीगंज थाना क्षेत्र के पनछेका गांव निवासी गुरुदेव चौहान के पुत्र पंकज कुमार के रूप में मृतक युवक की पहचान की गई है।
बताया जा रहा है कि पंकज का समरसेबल बोरिंग खराब हो गया था। जिसके बाद वह बोरिंग से पाइप खींच रहा था। उसी दौरान ऊपर से गुजरे विद्युत प्रवाहित तार में पाइप सट गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।