पटना में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, शादी समारोह में शामिल होने गया था, जांच में जुटी पुलिस
PATNA : पटना के दानापुर में शादी में शामिल होने गए एक नाबालिग युवक की अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर डाली। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 17 साल के लड़के की शव भट्टी घाट से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलते हैं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुट गई है। दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि दानापुर के इमली तल निवासी मोहम्मद फरहान 17 वर्ष गुरुवार की देर रात मोहल्ले के एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि जब वह देर रात घर नहीं लौटा तो फरहान की तलाश में परिवार के लोग इधर-उधर खोजबीन करने लगे। इस बीच शुक्रवार को लोगों को सूचना मिली कि भक्ति घाट के नजदीक एक लड़के की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है।
वही, सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की पहचान मोहम्मद फरहान के रूप में की है। आसपास के लोगों ने बताया कि फरहान के पिता मोहम्मद अंसारी ई रिक्शा चला कर अपने और अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण करते हैं। वहीं उनका बेटा मोहम्मद फरहान मेहनत मजदूरी किया करता था। घटना के बाद परिवार के लोगों को भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार फरहान की हत्या अपराधियों ने किस कारण से की है। आसपास के लोगों की मानें तो मोहम्मद फरहान का अपराधियों ने पहले गला दबाया फिर पीट-पीटकर मार डाला