Breaking Newsदेशपटनाबिहारविदेश
मुंगेर के लाल श्री नगर मे शहीद,आज आएगा पार्थिव शरीर।
सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमले में मुंगेर के हवेली खड़कपुर अनुमंडल के नाकी गांव के विशाल पंडित शाहीद हो गए। उनके पिता सरयू मंडल रेलवे के रिटायर कर्मचारी है जिनकी उम्र 100 वर्ष से ज्यादा है। बताते चले कि आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर अंधाधुन फायरिंग की थी जिससे मुंगेर के लाल शहीद हो गए।
शदीद जवान 2003 मे सीआरपीएफ मे शामिल हुए थे। अपने भाइयों में सबसे छोटे विशाल होली मे अपने घर आए थे। उनकी शादी खड़कपुर के ही सिमपुर मे हुई थी। उनको दो बेटियां है।
मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि घटना से बहुत मर्माहात, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।