Breaking NewsEducationबिहार

यू बी इंटरनेशनल स्कूल मालडा का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया।

बहुत कम समय में स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त किया है।

राजीव रंजन की रिपोर्ट –

बांका,शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के यू बी इंटरनेशनल स्कूल मालडा का पांचवा स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्कूल के निदेशक प्रो सुधांशु प्रसाद कर्ण , चेयरमैन आनंद शेखर के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया , स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम भाषण, सोलो डांस , ग्रुप डांस , सोलो गायन देशभक्ति गीत इत्यादि के प्रदर्शन से कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर सेशन 2023 – 24 में सर्वश्रेष्ठ नंबर पाने वालो को सम्मानित किया गया । क्लास 6 की छात्रा अदिति भारती को निदेशक प्रो सुधांशु प्रसाद कर्ण के हाथों स्कूल टॉपर का अवार्ड दिया गया । कक्षा 6 के छात्रा शिवानी सिंह के नृत्य को लोगो ने खूब सराहा , ब्रजेश, दिव्यांश शर्मा , राजशेखर ,राहत ,दिव्यांश सिंह ,निर्मल ,निखिल,प्रियांशु,रिशु राज आनंद,आर्यन और आयुष के द्वारा बैकबेंचर नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसने दर्शकों के बीच उत्साह ला दिया जो तालियों और सीटी के रूप में दिख रहा था, शिवानी ,वर्षा ,नेहा ,गुनगुन,सोनाली, खुशी के द्वारा राम आयेंगे गाने पर डांस कर के मंत्रमुग्ध कर दिया । छोटी बच्चियों अनविका सिंह ,विद्या ,वर्षा अनुष्का शर्मा के द्वारा कीजो केशरी के लाल गाने पर जबरदस्त डांस किया गया । इस अवसर पर निदेशक प्रो सुधांशु प्रसाद कर्ण ने कहा कि वो स्कूल के बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं , उन्होंने शिक्षा के गिरावट पर विशेष चिंता जाहिर की,उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल में एडमिशन लेने से पहले वहां के शिक्षकों के बारे जरूर पूछताछ करें कि वो कहां तक पढ़े हैं और वो आपके बच्चे को शिक्षा देने लायक हैं कि नही , सिर्फ कम फीस और बाहरी आडंबर को देखकर बच्चे का एडमिशन कराना सही नही है ,क्योंकि शिक्षक ही समाज का निर्माण करते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *