लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में सम्राट चौधरी एवं चिराग का धौरी में विशाल जनसभा ।
टेटिया बंबर से जितेंद्र पाठक की रिपोर्ट –
लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं चिराग पासवान ने हाथी नाथ मैदान धौरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया ।चिराग पासवान ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाना है। उनका हाथ मजबूत करना है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोग एवं समर्थन जरूरी है।
इसी क्रम में बोलते हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार में बालू माफिया, शराब माफिया और ऐसे असामाजिक तत्वों की खैर नहीं है। अब बिहार में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी,इसकी मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं और सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं आप लोगों के क्षेत्र में जरूरी है, सभी को मिलनी चाहिए,वह मिलेगी।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद थी। हरपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र पाठक, एएसआई धर्मेंद्र पासवान एवं सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे एवम हजारों की संख्या में जनता मौजूद थी।