Breaking Newsबांकाबिहारराजनीति

चुनावी सभा में विरोधियों पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव ।

तेजस्वी ने कहा एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार।

राजीव रंजन की रिपोर्ट –
फुल्लीडुमर (बांका)

प्रखंड के डोमो कुमारपुर मैदान पर रविवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले वो 15 अगस्त को देश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।

अग्निवीर नीति खत्म करेंगे और रक्षा बंधन त्योहार के मौके पर बहनों एवं बेटियों को एक लाख की सहायता राशि एकमुश्त वितरित की जाएगी। बिहार को विशेष सहायता पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने जनता से बांका लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्यासी जय प्रकाश नारायण यादव के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया । वहीं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को एकत्रित होकर वोट करना जरूरी है, एक-एक वोट का महत्व है । सहनी ने कहा की बिहार के विकास के लिए तेजस्वी को मजबूती देने हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में प्रखंड राजद अध्यक्ष परमानंद मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं इस सभा में बांका से राजद लोकसभा प्रत्यासी जयप्रकाश नारायण यादव समेत पूर्व विधायक डा. जावेद इकबाल अंसारी, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व विधान पार्षद संजय यादव, धौरेया के विधायक भूदेव चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचन सिंह, राजद के यूवा जिलाध्यक्ष विशाल जितेंद्र सिंह, पान समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तांती, प्रमुख गौतम प्रकाश, वीआईपी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र चौहान, राजहंस पंडित, राजीव सिंह, बमबम यादव, अबुल हाशिम, समेत अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *