अबकि मोदी के कार्यकाल में विश्व में तीसरे नंबर पर होगी देश की अर्थव्यवस्था – राजनाथ सिंह ।
राजनाथ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश निरंतर प्रगति पर है ।
शंभूगंज से निभाष कुमार सिंह की रिपोर्ट –
बांका,स्थानीय द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय मैदान पर रविवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव को जीत दिलाकर देश को और तरक्की पर पहुंचाने का बल दिया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश निरंतर तरक्की पर है । अबकि कार्यकाल में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिये में तीसरे स्थान पर होगा । अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का कोई स्थान नहीं था पर आज प्रधानमंत्री के कार्यकाल में पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है ।
राजनाथ ने मोदी के शक्ति के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध पिछले दो वर्षों से चल रहा है । भारत के कोने – कोने के बच्चे मेडिकल इत्यादि की पढ़ाई कर रहे बच्चे यूक्रेन में फस गए । ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री ने रूस , यूक्रेन के राष्ट्रपति को फोन कर साढे चार घंटे तक युद्ध रूकवा दिया । उन्होंने कतर का भी उदाहरण दिया कि जब भारत के रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों को मामूली गलती पर वहां के राष्ट्रपति ने फांसी की सजा सुना दी तो मोदी के पहल पर न सिर्फ फांसी रूकी , बल्कि सुरक्षित वापस भेज दिया । उन्होंने बताया कि रेलवे के दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ । इतना ही नहीं छोटी – छोटी बातों पर ध्यान दिया , जिससे गरीबों को सम्मान मिला । देशभर में 14 लाख परिवारों को एलपीजी सिलेंडर सुविधा मिला । चुनाव के बाद छूटे परिवारों को भी यह लाभ मिलेगा । इसके अलावा 87 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना । जिससे लोग पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे । बताया कि जुलाई माह से 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्ग महिला – पुरूषों के लिए पांच लाख का निशुल्क इलाज होगा । बताया कि बिहार में सरकार ने एक लाख करोड़ सड़कों पर खर्च की है । रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला कि पहले रक्षा बजट जीरो थी , लेकिन आज देश बम , गोले , तोप , मिसाइल खुद निर्माण कर रही है । उन्होंने बताया कि विपक्ष जनता की आंखो में धूल झोक रही है । बताया कि दस लाख नौकरी देने की बात हवा में रह गई । उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोला कि नवरात्र में मछली खाकर वीडीयो वायरल कर लोगों के भावना को आहत पहुचाने का काम किया । मंच से उन्होंने चेताया कि अहंकार का हश्र खराब होता है । विपक्ष मोदी जी को जेल भेजने की बात करते हैं । जबकि मोदी जी स्वार्थ के लिए नहीं सिर्फ देस के लिए जी रहे हैं । अंत में उन्होंने आमलोगों से गिरिधारी यादव को वोट देने की अपील की । ताकि अगली बार आने पर आमलोगों के सामने शीश झुकाकर स्वागत कर सकूं । कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने किया । इसके पहले रक्षामंत्री का बूके , अंग वस्त्र और तलवार देकर स्वागत किया । मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , भवन निर्माण मंत्री जयंत राज , बांका विधायक रामनारायण मंडल , कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम , एमएलसी विजय सिंह , भाजपा नेता मृणाल शेखर सहित अन्य थें ।