
खगड़िया :- पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी कटिहार रेल खंड पर स्थित महेशखूंट स्टेशन में सोमवार की संध्या एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वही युवक की पहचान वार्ड नंबर 12 गोगरी निवासी रजाक अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी के रूप में की गई। महेशखूंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के निकट रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में कटिहार टाटानगर एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। महेशखूंट जीआरपी थाना थानाध्यक्ष सुदामा राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक केशव का पोस्टमार्टम खगड़िया सदर अस्पताल में कराया गया। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।