पटना में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला राजधानी पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली रोड इलाके का है। जहां मद्य निषेध उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई हुई है। इसमें लाखों रुपए के अवैध विदेशी शराब की बरामदगी के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। उत्पाद की टीम ने दलबल कर साथ छापेमारी किया। जहां तीन अलग-अलग कमरे से 25 पेटी विदेशी शराब बरामद किया जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई में शराब तस्करी से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग के दरोगा शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। अंग्रेजी शराब का खेप पहुंचाता है इसके आधार पर छापेमारी की गई जहां 25 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब अलग अलग कमरे से बरामदगी की गई है। शराब की बरामदगी के साथ मौके से तीन शराब तस्कर को भी दबोच लिया गया है। जहां पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल उत्पाद विभाग की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पटना में शराब कहा से आया उसकी जांच की जा रही हैं।