ओवरलोडेड बालू लदा पांच ट्रैक्टर जप्त इंद्रपुरी पुलिस के साथ सीओ ने की कार्रवाई।
ओवरलोडेड बालू लदा पांच ट्रैक्टर जप्त
इंद्रपुरी पुलिस के साथ सीओ ने की कार्रवाई।
डेहरी/रोहतास :- इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर परिचालन की सूचना पर सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने पटनवा में कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जप्त किया है। तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना देते हुए जप्त ट्रैक्टर को इंद्रपुरी थाना की पुलिस को सौंप दिया है। बताते चलें कि करीब दो माह से बालू खनन के लिए कई घाटों का संचालन अनुज्ञप्ति धारी द्वारा किया जा रहा है। किंतु पुलिस को समय-समय पर शिकायत मिल रही थी, कि बालू घाट से ओवरलोडेड बालू लदा ट्रैक्टर निकलकर सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं। समय-समय पर सीओ द्वारा पूर्व में भी कई घाटों पर कार्रवाई की गई है। सोमवार की शाम सूचना के बाद सीओ ने इंद्रपुरी थाना के पटावा जाकर ओवरलोडेड बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जप्त किया है। सीओ का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोडेड या अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। इसमें शामिल चाहे जो भी हो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।