Breaking Newsदेशपटनाबिहार
भाजपा विधायक विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज, पटना की एक लड़की को अगवा करने का लगा है आरोप।

भाजपा विधायक विनय बिहारी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज
पटना की एक लड़की को अगवा करने का लगा है आरोप
विनय बिहारी की पत्नी पर भी लगा है आरोप
पीड़ित पक्ष ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में दर्ज करवाया है विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के विरूध FIR
FIR में विनय बिहारी के एक समर्थक राजीव सिंह का भी नाम दर्ज
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब विनय बिहारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने जहाँ जाना है जाओ जिससे शिकायत करना है कर लो कोई मेरा कुछ नही करेगा यह कहा गया
FIR के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अगवा लड़की का अब तक कही कोई अतापता नही
IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत FIR हुआ है दर्ज