तेज रफ्तार बस ने बच्चों को रॏदा, मौके पर ही हुई मौत

बस के धक्का लगने से छात्रा की हुई घटना स्थल पर मौत
करपी |स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के किंजर थाना के एन.एच. 110 किंजर अरवल पथ के बारह माइल करपी मोड़ के समीप सोमवार की संध्या सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रीति कुमारी उम्र 15 वर्ष, पिता श्यामनंदन यादव ग्राम झिकटिया थाना किंजर का रहने वाली बताई जाती है. मृतक छात्रा दसवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से देने वाली थी. दुर्घटना के दिन वह किंजर से कोचिंग पढ़कर कर साइकिल से अपने घर वापस रही थी. उसी वक्त जहानाबाद से अरवल की ओर जा रही यात्री बस जयराम कोच से दुर्घटना हो गई. छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना पाकर किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे लेकिन परिजन ऊंचे अधिकारी को बुलाने एवं यात्री बस मालिक पर मुकदमा दर्ज करने घटनास्थल पर ही मुआवजा की मांग कर रहे थे.जदयू नेता नेता पप्पू वर्मा भी लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के प्रयास कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति बनी थी जिसके कारण यात्री काफी परेशान हो रहे थे।