पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिला के मांझी प्रखण्ड के मटियार में सरयू नदी में हुये नाव हादसे पर मर्माहत हैं। नाव हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।