
मुंगेर, श्री नगर आतंकी हमले मे मुंगेर के जवान विशाल के शहीद होने के बाद आज उनका पार्थिव शरीर उनके गांव हवेली खड़कपुर पहुँचा। देर रात पार्थिव शरीर पहुँचते ही लोग तिरंगा झंडा लेकर शहीद अमर रहे, बंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
शव वाहन के काफिले के साथ साथ सैकडो लोग साथ साथ चलने लगे वही उनके पैतृक आवास पहुँचते ही लोगो की आँखे भर आईं। शहीद विशाल कुमार का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। देखे वीडियो।