गणित मे 98 अंक ला प्रांजल मनोहर बने कुसमार टॉपर, स्कूल का बढ़ाया मान।
मुंगेर, जिले के कुसमार पंचायत अंतर्गत रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के विद्यार्थी प्रांजल ने कुसमार पंचायत में सबसे ज्यादा 434 अंक मैट्रिक की परीक्षा मे लाकर स्कूल, गांव और अपने माता पिता का मान बढ़ाया है। प्रांजल ने कहा कि उनकी सेल्फ स्टडी और पिता अनिल मनोहर अंशु की गाइडलाईन ने उसे अंक दिलाए। सबसे बड़ी बात उनकी गणित विषय मे 98 अंक लाना रही। वही उनके पिता जो पेशे से खुद शिक्षक है उन्होंने बताया कि जब तक विद्यार्थी में खुद की इंटरेस्ट पढ़ाई के लिए नही होगी तब तक इस तरह का परफॉरमेंस संभव नही है। उन्होंने प्रांजल को इसके लिए बधाई दी आगे उन्होंने बोला कि आशा है भविष्य मे प्रांजल ऐसा ही परफॉर्मेंस जारी रखेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गाँव वाले, स्कूल के शिक्षक एवम ग्राम वासी खुश नजर आए। सभी ने प्रांजुल को बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुणाल भगत