Breaking Newsदेशपटनाबिहारविदेशव्यापार

बिहार की मिट्टी में है उर्वरकता : डॉ पवन अग्रवाल

बिहार की बात ही है जुदा : डॉ पवन अग्रवाल*

_अतिथि देवो भवः का पाठ पढ़ाता बिहार ; डॉ पवन अग्रवाल_

*मिनिस्टर सय्यद शाहनवाज हुसैन के हाथों सम्मानित हुए डॉ पवन अग्रवाल*

पटना के मौर्य होटल में बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की 12वीं सालाना जेनरल मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया था, जहां बिहार सरकार के मिनिस्टर ऑफ इंडस्ट्रीज सय्यद शाहनवाज हुसैन चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे वहीं इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ पवन अग्रवाल की स्पीच ने सभी को प्रभावित किया।
सय्यद शाहनवाज हुसैन भी डॉ पवन अग्रवाल के फैन रहे हैं। उनकी मोटिवेशनल स्पीच को वे सुनते आए हैं। पवन अग्रवाल ने मराठी टोपी पहनाकर सय्यद शाहनवाज हुसैन का सम्मान किया। बिहार में जिस तरह सय्यद शाहनवाज हुसैन उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं यह युवाओं के लिए स्कोप है। अब बिहार बदल रहा है, बेहतर हो रहा है।
हर प्रोग्राम तभी सक्सेसफुल होता है जब उसमें चार अच्छे लोग होते हैं इस बार इस प्रोग्राम में शाहनवाज हुसैन, डॉ पवन अग्रवाल के साथ चार्ली चैप्लिन द्वितीय हिरो राजन कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होने भी अपनी बातों से तमाम इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स के लोगों को मोटिवेट किया, जिसकी तारीफ सभी ने की। राजन कुमार चार्ली चैप्लिन 2 तो हैं ही, एंकर भी हैं अब धीरे धीरे उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर के रुप में भी काम करना शुरू किया है।
डॉ पवन अग्रवाल की दो दिवसीय पटना यात्रा कमाल की रही, जिस दौरान कई आईपीएस, आईएएस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और भविष्य में और भी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए इनवाइट किया।
बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने डॉ पवन अग्रवाल की होर्डिंग्स पूरे पटना शहर में लगवाई, जिससे हॉल खचाखच भर गया और जिसने भी डॉ पवन अग्रवाल की मोटिवेशनल स्पीच को सुना सब उनके फैन हो गए।

*डॉ पवन अग्रवाल के बारे में*

विश्वविख्यात मुम्बई के डब्बावालों पर पीएचडी कर चुके डॉ पवन अग्रवाल एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनकी कार्यशैली उनके नाम के अनुरूप है, वह पवन की तरह गतिमान रहते हैं, उनके पैर जमीन पर नहीं पड़ते हैं, पटना से लौटते ही वह गोवा निकल गए जहां उनका कार्यक्रम है। देश विदेश की कई कंपनियों के लिए वह मोटिवेशनल स्पीच देते हैं। जीते जी एक मिसाल हैं डॉ पवन अग्रवाल। एजीआई अग्रवाल इंस्टिट्यूट के फॉउंडर प्रेसीडेंट डॉ पवन अग्रवाल 5 हजार बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बिहार के लिए बहुत कुछ करने का जज़्बा रखने वाले डॉ पवन अग्रवाल के नाम पर बिहार में लाइब्रेरी भी चलती है।


2 दिवसिय बिहार दौरे पर गए डॉ पवन अग्रवाल ने फ़िल्म अभिनेता राजन कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार पुत्र राजन कुमार वाकई बिहार के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और उनकी इसी कर्मठता को देखते हुए मैं उनकी मुहिम में शामिल होता हूँ। चाहे वह सीनियर आईपीएस, आई ए एस अधिकारी हों, राजनेता हों या आम लोग हों, बिहार में जिस तरह से लोग फ़िल्म इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर “डॉक्टर डब्बावाला” को चाहते हैं, उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

*बॉलीवुड से भी गहरा कनेक्शन*

हिंदी फिल्म नमस्ते बिहार, शहर मसीहा नहीं के प्रेजेंटर डॉ पवन अग्रवाल का बॉलीवुड से भी गहरा कनेक्शन है। फुर्सत के लम्हों में वह खुद भी गाना गाते हैं। कई फंक्शन में वह स्टेज संभालते हुए नजर आते हैं। एक संजीदा विचार के धनी डॉ पवन अग्रवाल को पटना काफी रास आया। पटना में उनके दो दिन शानदार और यादगार गुजरे। कई लोगों से मिलना जुलना हुआ, उन्होंने बिहारी व्यंजन का लुत्फ उठाया। साथ मे हीरो राजन कुमार हों तो बात ही कुछ और होती है, इस बार की यात्रा में पवन अग्रवाल ने बिहार को बहुत करीब से महसूस किया।

जितेंद्र पाठक, टेटीयाबम्बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *