Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

माओवादी के नाम पर लेवी के लिए शिक्षकों को पत्र लिखने वाला धराया, 16 कांडो में था अभियुक्त।

मुंगेर :- शिक्षकों से माओवादियों के छद्म नाम पर लेवी माँगने वाले कुख्यात अपराधी रंजन बिन्द को उसके एक सहयोगी के साथ मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधी रंजन कुमार पूर्व से 16 काण्डों में आरोपित था। कुछ दिनों पहले टेटिया बंबर ओ पी अन्तर्गत कई विद्यालयों के शिक्षकों से माओवादी के नाम पर व्हाट्सएप के द्वारा पत्र भेजकर एवम कॉल करके डेढ़ लाख रुपए लेबी की मांग की गई थी।

जिसकी शिकायत शिक्षकों द्वारा पुलिस में की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर पुलिस ने विशेष दल का गठन किया था जिसमें तकनीति विशेषज्ञ भी शामिल थे। विशेष दल द्वारा विभिन्न जगहों पर छापे द्वारा दबिश दी गई और दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा गया जिसमें एक अभियुक्त रंजन बिंद पर पहले से 16 मामले दर्ज है। दूसरा अभियुक्त रणधीर कुमार उर्फ राकेश भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है जिससे लेबी मांगी गई थी। अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी मुंगेर पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे क्षेत्र में मुंगेर पुलिस पर लोगो का विश्वास बढ़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *