देशपटनाबिहारराजनीति

CM नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी से भाजपा ने बनाई दूरी, तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के कई नेता शामिल

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार की शाम दावते इफ्तार का आयोजन किया गया है। एक अणे मार्ग पर आयोजित इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता पहुंचे हैं। राजद की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई वरीय नेता पहुंचे हैं। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री संजय झा समेत कई नेता मौजूद रहे।

दरअसल, रमजान के मौके पर सीएम आवास में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस दावत-ए-इफ्तार में सभी दलों के साथ साथ बीजेपी नेताओं को भी मुख्यमंत्री की तरफ से बुलावा भेजा गया है। बीजेपी की तरफ से भले ही कोई नेता नहीं पहुंचा है लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत गठबंधन के तमाम नेता और मंत्री सीएम की इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

बीजेपी ने साथ तौर पर कह दिया है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं। ऐसी पार्टी में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं होगा। बीजेपी के इस फैसले के बाद भाजपा का कोई भी नेता सीएम की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा है। बता दें कि सीएम आवास में इफ्तार पार्टी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोजेदारों को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *