अरवल में पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

अरवल :- बिहार में लगातार शराबबंदी कानून को लागू कराए जाने को लेकर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उसी दरमियान अरवल सदर थाने की पुलिस के द्वारा एनएच 139 सदर थाना का मुख्य द्वार पर सदर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई पवन कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को शक के आधार पर रुकवाया गया तो ड्राइवर के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। लेकिन सशस्त्र बलों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे पकड़ लिया गया और वाहन की तलाशी ली गई। तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसे थाने में ले जाकर शराब की गिनती की गई और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया
अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि एन एच 139 सदर थाना के मुख्य द्वार पर वाहन जांच के क्रम में सशस्त्र बलों के सहयोग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। औरंगाबाद के तरफ से एक पिकअप वैन और उसके आगे आगे एक वैगनआर गाड़ी आ रही थी लेकिन पुलिस को चकमा देकर वैगनआर भागने में सफल रहा और पिकअप वैन को पुलिस ने जप्त कर लिया और गिनती किए जाने के उपरांत 1079 बोतल अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड पाए गए हैं जो कुल 335.57 ली० शराब बिहार में लगभग पांच लाख रुपए की आकी जा रही है।
वही, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है। एवं गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। गिरफ्तार चालक रामाराम उम्र 35 वर्ष पिता जवानाराम ग्राम रामजीगोला जिला बरमेड़ राजस्थान का रहने वाला है। हरियाणा से पटना जिले के नौबतपुर शराब लेकर जा रहा था तभी बीच रास्ते में ही पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।