Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना: शास्त्रीनगर पहुंचे रविशंकर प्रसाद, अग्निकांड पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, बोले- जल्द होगा घरों का पुनर्निर्माण

पटना :- पटना में पिछले 6 अप्रैल को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कैंपस में रहने वाले सैकड़ो झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसमें कई सिलेंडर भी ब्लास्ट की है जिसमें झुग्गी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचा और लोगों का आशियां उजर गया। बता दें कि जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को रहने और खाने का इंतजाम किया गया उसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज उनसे मिलने पहुंचे जिन को काफी क्षति पहुंचा है उन्होंने आश्वासन दिया कि सारी व्यवस्थाएं फिर से की जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ तौर से कहा कि मैं इस घटना से काफी हताहत हूं और मुझे काफी दुख पहुंचा है उन्होंने कहा कि मैंने डीएम से बात की है और शौचालय समेत आवास के लिए भी बात किया हूं ताकि लोगो को उचित मुआवजा दिया जाए…जिसके बाद आज मैं यहां पहुंचा हूं और पीड़ितों के दर्द को समझा हूं जिसके बाद यहां सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उससे निराकरण करने के लिए हम लोग अथक प्रयास करेंगे और जो भी लोगों को क्षति हुई है उसकी भरपाई करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंचे थे और उन लोग लगे हुए हैं जो भी समस्याएं होगी हम लोग हमेशा उसको दूर करने के लिए तत्पर हैं और लगे रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *