Breaking Newsदेशपटनाबिहार

सारण में 35 घरों में लगी भीषण आग, 20 लाख की संपत्ति का नुकसान, अक्रोषित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सारण :- सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्म टोला में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया हालांकि भीषण आग ने यादव टोला गांव के 35 घरों को जलाकर राख कर दिया। आग इतनी भयावह की थी फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों द्वारा 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही आगलगी में 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो सका है। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा चिंगारी के आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है।

घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई। परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं आग तेज पछुहा हवा के तेज बहने से और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई पर आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई।

वही, मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया तब तक आग ने सभी घर जलाकर राख कर दिया। घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया। भयावह आगलगी में स्थानीय लोगो द्वारा प्रखंड के अधिकारियों को सूचित किये जाने के बाद भी नही पहुंचने और फायर बिग्रेड के गाड़ियों को विलंब से पहुंचने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। नाराज ग्रामीणों ने एनएच 227 को कवलपुरा के पास जाम लगा आवागमन बाधित कर दिया। रोड जाम के बाद दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार लग गया।।हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पहल पर जाम हटाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *