पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरा/भोजपुर।
वैज्ञानिक ऑट तकनिकी आधार के सहारे भोजपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में पलामू का रहने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही रंगदारी मांगने के क्रम में प्रयुक्त मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया ।बिदित हो की अनूप कुमार पिता कुंजबिहारी उम्र लगभग 21 वर्ष रजडेरवो मेदनी नगर जिला पलामू का रहने वाला था।जो बर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में अपनी पत्नी और बाल बचो के साथ बिगत छः माह से किराया पर रह कर आरा में ही एक दुकान पर प्राइवेट काम करता था।आरोपी की माने तो वह परिवार की खर्च चलने में काफी अधिक कर्ज की बोझ में दब गया था।जिसको लेकर उसके दिमांग में शातिराना सोच आया और आरा के ही एक ब्यवसाई से पाँच लाख की रंगदारी की मांग कर दी और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।आरा का रहने वाला अरुण कुमार जैन पिता बीर कुमार जैन बिरकंप्लेक्स थाना नगर ने बुधवार को नगर थाना में एक आवेंदन दिया की मेरा पोता अनिमेष कुमार के मोबाइल पर एक फोन आया और पाँच लाख की रंगदारी की मांग की गई।नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।आवेदन मिलने के बाद भोजपुर एस पी द्वरा एक टीम गठित कर त्वरित करवाई करते हुए उसी वक्त आरोपी को एक दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी से पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया।जिसक़े बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।