देशपटनाबिहार

बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की जीवनी।

बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू की जीवनी।

फुलवारी शरीफ :- अब बड़े पर्दे पर भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू का जीवनी का दर्शन देश दुनिया के लोगों को देखने को मिलेगा । इसकी जानकारी जगदेव पथ के पास दांगी वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के द्वारा दिया गया। अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कि जन्म शताब्दी के मौके पर दांगी वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा बाबू जगदेव प्रसाद जी का जन्म शताब्दी समारोह जगदेव पथ स्थित जगदेव प्रसाद के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित भारत लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद फिल्म निर्माण समिति का ऐलान किया है कि जगदेव बाबू पर बड़े पर्दे कि बनेगी फिल्म. जिसकी बजट करोड़ो में होगी ,जो पैन इंडिया में 2022में ही रिलीज होगी. इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के निर्देशक अभिजीत गौरव, निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ. राकेश कुमार मौर्य (पूर्व मंत्री उतर प्रदेश सरकार), सुनीता बौद्ध, शेखर राजा, अर्जुन प्रसाद, सुनिल वर्मा, एवं जगदेव क्रान्ति विचारक जितेन्द्र दाँगी , अजित कुमार लोहिया ने बताया कि फिल्म निर्माण हेतु दिल्ली और मुंबई के टेक्नीशियन और कलाकार काम कर रहे हैं. प्री प्रोडक्शन का कार्य गत एक वर्षों से जारी है. आगामी 10 फरबरी से इसका कास्टिंग बिहार, झारखण्ड, UP, दिल्ली और मुंबई समेत पूरे देश भर में जारी होगा. इस डिजिटली युग में सारे टेक्नीशियन निस्वार्थ भाव से इसलिए काम कर रहे हैं कि जगदेव बाबू के विचार को आज की युवा पीढ़ी और आने वाले अनंत पीढ़ी याद रखे. जगदेव बाबू के विचारों कि प्रसंगिगता हर युग में हर पीढ़ी के लिये बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि यह फिल्म जगदेव बाबू के साथ घटित घटना से जुड़ी सच्ची कहानी पर आधारित होगी. जो पूर्ण रूप से पारदर्शी होगा. कहीं से किसी तरह का फ्रॉड नहीं हो उसके लिए समिति बनायी गयी है. समिति प्रखंड, जिले और राज्य स्तर पर समिति से जुड़कर पारदर्शी बनाने में जुटे हैं. इसके लिए जगदेव बाबू के फॉलोवर एवं गया 90%शोषित वर्ग क्राउड फंडिंग में जोर शोर से जुटे हैं. समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि इस फिल्म को रिलीज करने के बाद अन्य महापुरुष पर भी फिल्म बनाने का काम करेगी। जगदेव बाबू के शताब्दी समारोह में डीडब्ल्यूओ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय लोक चेतना पार्टी के उपाध्क्ष प्रसून कुमार, कोषष्ध्य रमेश कुमार दांगी,शहीद जगदेव प्रसाद उत्थान समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद दांगी, सुनील कुमार वर्मा, जितेंद्र दांगी, राजीव दांगी , ज्ञान प्रकाश वर्मा, नित्यानंद कमल दांगी, रामानंद दांगी, रीना वर्मा, रिंकू दांगी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *