रुकनपुरा मुसहरी में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल।
रुकनपुरा मुसहरी में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला,
एक इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल
कई थानों की पुलिस पहुंची आधा दर्जन के गिरफ्तार
: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत बेली रोड में स्थित रुकनपुरा मुसहरी में शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने पहुंची पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया।शराब की छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर पटना में हमला कर पथराव की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि अचानक हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए । घायलों में उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर भी बताये जाते हैं । लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर साहेब का पथराव में सर फट गया। पुलिस पर हमला की जानकारी मिलते ही दानापुर रूपसपुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और रुकनपुरा मुसहरी में छापेमारी कर महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम पूरे मुसहरी के इलाके को खंगालने में जुट गए । इतनी भारी संख्या में पुलिस को देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को देख मुसहरी के पुरुष सदस्य भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस टीम में भारी मात्रा में देशी शराब भी बरामद किया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि असामाजिक तत्व और पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।
पटना के दानापुर पुलिस अनुमंडल के रूपसपुर थाना इलाके में अवैध शराब की छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराबियों ने अचानक हमला बोल दिया । अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी कुछ सोच समझ पाते इससे पहले ही शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया । इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है । पुलिस ने इस मामले में महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने रूपसपुर थाना के रुकनपुरा मुसहरी में अवैध शराब चुलाने वालों के खिलाफ जमकर छापेमारी अभियान चलाया । इस छापेमारी से शराब चुराने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया और वह सभी एकजुट होकर अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया । इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाते शराब कारोबारियों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर कर जमकर पथराव किया । इस पथराव में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए । कई पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई । इस बीच इस घटना की सूचना रूपसपुर थाने को दी गई । सूचना मिलते ही रूपसपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ रुकनपुरा मुसहरी पहुंचे और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया । पुलिस ने इस मामले में दो महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।