तारापुर में तेजस्वी ने किया जनसभा ; युवाओं, महिलाओं व किसानों के हित में किए कई वादे ।
तेजस्वी ने कहा जनता पिछले 10 सालों का मांगे हिसाब ।
– इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी व गरीब बेटी के खाते में 1 लाख देने की कही बात।
– अग्निवीर योजना को खत्म करने की भी कही बात ।
– फसलों की एमएसपी व 200 यूनिट मुक्त बिजली का भी किया वादा।
राजीव रंजन की रिपोर्ट –
तारापुर – ईदगाह मैदान गाजीपुर में जमुई लोकसभा राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तारापुर पहुँचे।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 वर्षों का हिसाब मांगे । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ की बुनियाद पर लोगों को भ्रमित कर रही है। अपनी सभा में उन्होंने कहा कि जमुई के सांसद वर्तमान में संसद सरकार के अंग हैं जनता उनसे यह हिसाब मांगे कि उन्होंने क्या किया , पिछले दस वर्ष के कार्यकाल में जमुई का कोई विकास नहीं किया । मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अर्चना घर की बेटी है अतः जनता उन्हीं को जिताएं । वहीं एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरुण भारती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे प्रत्याशी का पता नहीं है सिर्फ यह पता कि वे चिराग पासवान के बहनोई हैं।
तेजस्वी ने कहा कि वो किसान, नौजवान, महंगाई ,गरीबी, रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के खाता में तो 15 लाख नहीं आए जबकि 17 महीना में हमने 5 लाख लोगों को नौकरीयां दी , अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश मे एक करोड़ ययुवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से बेरोजगारी दूर करना शुरू करेंगे, रक्षाबंधन में गरीब बेटी को एक लाख उनके खाता में देंगे, अग्निवीर योजना खत्म करेंगे, सैनिक को शहीद का दर्जा देंगे ,किसानों के दस फसल का एमएसपी तय करेंगे, दो सौ यूनिट बिजली फ्री करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2024 के चुनाव के लिए अपने सोशल मीडिया पर 24 वचन दिए हैं, जिसे वो पूरा करेंगे।
वहीं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि मजबूती से हमलोग अपने हक और अधिकार के लिये हाथ में गंगाजल लेकर शपथ लिए थे , उसी को याद करके एक- एक कार्यकर्ता व मतदाता अर्चना कुमारी को वोट करें।
वहीं लोकसभा प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने कहा कि राजद ने जमुई की बेटी को टिकट दिया है अतः जनता अपनी बेटी को वोट दें।
वहीं इस मौके पर मंटु यादव और जितेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट तथा मुकेश सहनी को चांदी का मछली भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रफीउज्जमा ने किया।