विशेष राज्य के दर्जे को ले कर तेजस्वी ने फिर साधा नीतीश पर निशाना।।
तेजस्वी अटैक ऑन नीतीश कुमार।।
पटना : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे मिले इसको लेकर राजनीति खूब हो रही है। जेडीयू लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है बीजेपी जेडीयू की इस मांग को खारिज करने में लगी हुई है इन सब के बीच लंबे अंतराल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने जेडीयू के इस मांग पर हमला किया है तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं जेडीयू द्वारा मांग की जा रही विशेष राज्य की दर्जा की मांग पर हमला किया है तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू किसी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है जबकि वो सरकार में शामिल है बिहार में डबल इंजन की सरकार है। इसका जवाब डबल वन की सरकार हमें दे दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कौन देगा। तेजस्वी यादव ने कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सबसे पहले हमारी पार्टी ने की थी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मांग की थी।
वही गायघाट बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा यह सरकार निरंकुश हो गई है मुजफ्फरपुर का मामला में भी इसी तरह का लिखा गया था और अब राजधानी पटना जहां सरकार खुद मौजूद है और शेल्टर होम में इस तरह की घटना हो रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार मुजफ्फरपुर बालिका गृह में फंसे मुख्य आरोपी को सरकार बचाने में आज भी लगी है हम शुरू से ही बोलते आ रहे हैं उस घटना में दोनों वाले मूछ वाले अंकल शामिल हैं।