Breaking Newsदेशपटनाबिहार

40 बच्चे मुफ्त में करेंगे आईआईटी-नीट की तैयारी।

40 बच्चे मुफ्त में करेंगे आईआईटी-नीट की तैयारी

बिहार में गृह विभाग के विशेष सचिव की मुहिम रंग लाई

डेहरी/रोहतास।
बिहार के 40 गरीब बच्चों को मुफ्त में आईआईटी और नीट की तैयारी कराई जाएगी। ‘आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार’ (लेट्स इंस्पायर बिहार) अभियान के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चें इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। सीनियर आईपीएस अधिकारी व गृह विभाग के विशेष सचिव,आईजी विकाश वैभव ने इसकी पहल की है। इन 40 बच्चों को हॉस्टल से लेकर खानपान और कोचिंग की निशुल्क वयवस्था रहेगी।इसके लिये 27 फ़रवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों मे होगा। इसमे सफल होने वाले 40 बच्चों को इसकी सुविधा दी जायेगी। परीक्षा पास होने के बाद ‘आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार’ अभियान की टीम सभी बच्चों के घर जा कर उनका सत्यापन भी करेंगे। परीक्षा कोई भी छात्र दे सकते हैं, लेकिन उनमे आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार छात्रों का ही चयन किया जायेगा।पटना मे 20 को आईआईटी व 20 को नीट की तैयारी करायी जायेगी। आइपीएस श्री विकाश वैभव ने बताया कि यह परीक्षा हर जिले मे होगी।छात्रों को https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते है, अपने रोहतास जिले मे ऑफलाइन फॉर्म पाने के लिये जिला कोआर्डिनेटर यश उपाध्याय से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा लेने वाली टीम उनसे खुद ही संपर्क कर लेगी।
अनुभवी शिक्षक लेंगे क्लास–
छात्रों को अनुभवी शिक्षक आईआईटी और नीट की तैयारी करवायेंगे।इसकी मोनिटरिंग खुद विकाश वैभव करेंगे।समय समय पर वे खुद भी क्लास लेंगे और बच्चों की परीक्षा भी ली जायेगी। इससे यह पता चलेगा कि छात्रों को कोचिंग का कितना फायदा हो रहा है।
“शिक्षा, समता व उद्धमीता के क्षेत्र में योगदान करने के लिए स्वैच्छिक लोगों का अभियान है। हम इसे और आगे तक लेकर जायेंगे। सभी छात्र 8512048419, 8010684857,9153201149 इस पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *