पुलिस अधीक्षक ने किया थाना का निरीक्षण
वंशी।
अरवल जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को वंशी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेंडिंग पड़े केसेज का जहां रिव्यू किया वहीं कई तरह के निर्देश भी दिए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने डाक्यूमेंट्स का रख रखाव से लेकर साफ-सफाई तक का भी निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि प्रत्येक थाना को दो बार पुलिस निरीक्षक स्तर से निरीक्षण किया जाता है। वही एक बार पुलिस अधीक्षक स्तर पर निरीक्षण की जाता है। शुक्रवार को वंशी थाना का निरीक्षन में देखा गया कि जो भी अभिलेख का संधारण किया गया है ।उसमें किस तरह के अपग्रेड किये जा सकते हैं। इसमें कितने तरह के बदलाव किए जा सकते हैं । साफ सफाई के संबंध में उन्होंने कहा कि थाना परिसर में ढेर सारी गाड़ियां जर्जर स्थिति में पड़ी हुई है, जिसके मालिक का कोई पता ठिकाना नहीं लग रहा था। फिलहाल इनमें तीन मालिकों का पता लग गया है जिसे कार्रवाई पूरी कर गाड़ी हैंडोवर की जाएगी। यह प्रक्रिया चलता रहता है जैसे-जैसे संबंधित लोगों का पता चलता है वैसे वैसे गाड़ियां रिलीज कर दी जाती है। जिससे कंपाउंड लगभग साफ सुथरा दिखने लगता है। माल खाना साफ सफाई पेंडिंग पड़े केसेस पर विशेष तौर पर निर्देश दिए गए। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, ए एसआई बुद्धदेव यादव ,एसआई तेज नारायण सिंह ए एसआई ओमप्रकाश सिंह थाना प्रबंधक बिट्टू कुमार, मुंशी पंकज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों उपस्थित थे।