Breaking Newsदेशपटनाबिहार
इ बिहार है भैया, देश की बात होगी तो प्लेन को भी कंधा पर खिंच देंगे। देखे वीडियो।
गया, शुक्रवार को गया जिला के बोध गया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली आहार के पास सेना का एक लाइट एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण सत्र के दौरान क्रैश हो कर गिर गया। ओटीए मैदान गया मे इंडियन आर्मी के लाइट एयरक्राफ्ट एम-102 से ट्रेनिंग दी जाती है। इस एयरक्राफ्ट मे 2 पायलट तैनात थे जिसमें कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से विमान क्रैश हो गया। विमान को देखने भारी संख्या मे लोग जमा हो गए जिससे खेत मे लगी फसल बर्बाद हो गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर सेना के जवान पहुचे और ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ओटीए मैदान पर पहुचाया। वीडियो देखें
कुणाल भगत