Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बिहार में चला विशेष वाहन जांच अभियान, 2207 वाहनों पर लगाया गया 2.68 करोड़ का जुर्माना

मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के विरुद्ध सभी जिलों में दूसरे दिन भी चला विशेष सघन वाहन जांच अभियान।


– मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 2207 वाहन चालकों का कटा ई चालान
– दो दिनों में चले अभियान में कुल 7771 वाहनों की जांच में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 2207 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना।
– अभियान के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाते (रैश डाइविंग) पकड़े गये 68 वाहन चालक।
– राज्य परिवहन आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने बताया कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की वजह से आये दिन सड़क दुर्घनाएं होती हैं और उन दुर्घटनाओं के फलस्वरूप मौत होती है।
– रैश ड्राइविंग करते दोबारा पकड़े जाने पर ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जायेगी।
…………………………………………….

PATNA : मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के विरुद्ध शनिवार को भी दूसरे दिन सभी जिलों में विशेष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रैश ड्राइविंग, हेलमेट-सीटबेल्ट, परमिट, फिटनेस, डाइविंग लाइसेंस,प्रदूषण, वाहन का इन्श्योरेंस, प्रदूषण इत्यादि की जांच की गई। जिलों में दोनों दिन चलाये गये अभियान में कुल 7771 वाहनों की जांच में नियमों के उल्लंघन में 2207 वाहन चालकों का ई चालान काट कर जुर्माना लगाया गया। यह अभियान सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक के द्वारा चलाया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर हर सप्ताह चलेगा विशेष अभियान


राज्य परिवहन आयुक्त बी.कार्तिकेय धनजी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसके लिए सड़क सुरक्षा एवं मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमों का अनुपालन कराने के लिए हर सप्ताह विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा। ओवर स्पीडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाना सड़क दुर्घटनाओं का एक महत्वपूर्ण कारण है।

नियमों के उल्लंघन में 2207 वाहन चालकों पर 2 करोड़ 68 लाख का लगा जुर्माना

जिलों में शुक्रवार एवं शनिवार को चले विशेष वाहन जांच अभियान में मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 2207 वाहन चालकों पर लगभग 2 करोड़ 68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

खुद की एवं दूसरों की जिंदगी से न करें खिलवाड़

राज्य परिवहन आयुक्त ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले अपनी रफ्तार की वजह से सड़क पर चलने वाले दूसरे आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसा कर खुद की एवं दूसरों की जिंदगी के साथा खिलवाड़ न करें। वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन जांच के दौरान रैश डाइविंग में 68 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। उनसे जुर्माना वसूला गया एवं संबंधित जांच पदाधिकारी द्वारा भविष्य में दोबारा रैश ड्राइविंग न करने की हिदायत भी दी गई।

वाहनों के स्पीड पर लगाम के लिए स्पीड लिमिट डिवाइस की हुई जांच

अभियान के दौरान वाहनों में लगे स्पीड लिमिट डिवाइस की जांच की गई। 114 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। जुर्माना के तौर पर 4.67 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।जांच में पाया गया कि कई वाहनों में स्पीड गवर्नर लगे होने के वाबजूद कार्यरत नहीं था । जबकि कई वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगे थे। ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना लिया गया एवं सख्त निर्देश दिया गया कि अविलंब स्पीड गवर्नर लगाएं एवं वह कार्यरत रहे यह सुनिश्चित करें। वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगे होने से गति को नियंत्रित रखा जा सकता है एवं सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *