Breaking Newsदेशपटनाबिहार
बापू के धरती पर हिंसा नहीं होने देंगे, काफिले के साथ निकले उपद्रवियों से निपटने के लिए:-SP कुमार आशीष


मोतिहारी :- मोतिहारी बन्द का नगण्य असर….सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य….डीएम और एसपी खुद लगा रहे है गश्त…इंटरनेट सेवा बन्द है…..जिला भर में धारा 144 लागू… वॉट्सएप्प ग्रुप पर रक्सौल स्टेशन को जलाने की बनी थी योजना, ग्रुप के एडमिन सहित 8 हिरासत में…. ग्रामीण इलाके में इक्का दुक्का जगहों पर हुआ था सड़क जाम। शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है।